Skip to main content

Posts

They Love Their Water Bodies (US and India III installments ,HIndi ):प्रेम करो जल से थल से नभ से तभी खुद को प्रेम कर पाओगे। हमारा पर्यावरण पारिस्थितिकी ही तो हम हैं

 शिकागो में शिकागो नदी के अलावा एक झील भी है एक पूरा हिमनद (ग्लेशियर )इसका नियमित जलश्रोत है। संध्या को शिकागो स्काई लाइन देखते वक्त मैंने देखा झील के निर्मल पारदर्शी पानी में तलहटी में पड़ा एक पैन्स भी गोचर होगा मुखरित होगा किसी सुमुखि के चेहरे सा। नियाग्रा फाल्स को नियाग्रा शहर (कनाडा )और बुफैलो (न्यूयॉर्क ,अमरीका )की तरफ से भी देखा बुफालो साइड से फाल के नज़दीक पहुँच कर देखा सिक्के पड़े हैं स्वच्छ जल में अपनी अलग पहचान और अस्तित्व के साथ।  यहां अपने प्रांगण में गंगा एवं इतर नदियाँ   गीत संगीत में हमारे  गानों में हमारी माँ हैं  व्यवहार में रखेल सा बर्ताव क्या हम उनके साथ नहीं करते शव से लेकर कुछ भी उनमें विसर्जित कर देते हैं शहरी अपशिष्ट मलमूत्र से लेकर कुछ भी कभी  छट पूजा तो कभी गणेशचतुर्थी कभी दुर्गा पूजा के नाम पर।  अमरीकी और योरोप वासी अपने परिवेश को, निकटतर  एम्बिएंस को साफ़ सुथरा रखते हैं जी जान से। हमारी मिट्टी ,हवा और पानी ही तो हम हैं। एक दिन हमें भी सुपुर्दे ख़ाक होना है उस साइल को तो न गंधायें ,हवा पानी मिट्टी यहां सबकुछ गंधाने लगा है। अंतरिक्ष -आकाश भी अपनी जीवन अवधि भुगता चुक
Recent posts

Uttar Pradesh News: एसपी सांसद डॉ एसटी हसन के बेतुके बोल- शरीयत में छेड़छाड़ से आई कोरोना महामारी, झेलने पड़े दो-दो तूफान

ऐसे टूलकिटिया नायाब नमूने आपको उस पार्टी में ही मिलेंगे जिसका मुखिया वेक्सीन को भी भगवा बतलाता है। नपुंसकता  को कोविड वेक्सीन से जोड़ता है इन्हीं चमन चूतियों के चूतियापे के चलते गाँवों के लोग वेक्सीन काफिले  को देख नदी में कूद रहें हैं या फिर ऐसे भड़क रहें हैं जैसे लाल कपड़ा लहराने पर भैंसा। वैसे इनकी टोपी का रंग भी   लाल है। ट्वीट कांग्रेस के मुखिया आउल मणि के अधोवस्त्र भी लाल  हैं।रणप्रीत पुर्जा उन्हें हनुमान भक्त घोषित करने  की ताक में है।  सन्दर्भ -सामिग्री और प्रेरण : https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/moradabad/sp-mp-dr-st-hasans-absurd-words-corona-epidemic-came-due-to-tampering-in-shariat-had-to-face-two   यूपी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्‍होंने कोरोना महामारी के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में कई नाइंसाफियां की हैं।   लखनऊ  समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन एक बार फिर अपने बेतुके बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। यूपी के मुरादाबाद से सांस

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

Karpur Gauram Mantra: भगवान शिव की आरती के बाद जरूर पढ़ते हैं यह मंत्र हिंदू सनातन धर्म में पूजा के समय मंत्र उच्चारण का बहुत महत्व माना जाता है। शास्त्रो में भी सभी देवी-देवताओं की पूजा में अलग-अलग मंत्रों के उच्चारण का विशेष महत्व बताया गया है। मंत्र जाप करने या उच्चारण करने का केवल धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी माना जाता है। मंत्र जाप करने से शरीर में एक प्रकार का कंपन उत्पन्न होता है, जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रवाह होता है। हिंदू धर्म में हर मांगलिक अनुष्ठान मंत्रोच्चारण के साथ ही संपन्न किया जाता है। मंदिरों में दैनिक पूजा में आरती के पश्चात कुछ मंत्रो का उच्चारण विशेष रुप से किया जाता है। एक मंत्र ऐसा भी है जिसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इस मंत्र का उच्चारण अवश्य किया जाता है। https://www.amarujala.com/spirituality/religion/know-the-karpur-gauram-karunavtaram-mantra-meaning-and-significance-in-hindi भगवान शिव की आराधना का पवित्र माह सावन आज से शुरू हो गया है। आज से 30 दिनों तक भगवान शिव और माता पार्वती के साथ उनके परिवार की भी पूजा होगी। समस्त मंगलकामन

7 Chakras and Body Health

7 Chakras and Body Health BY   AMANDA FILIPOWICZ, CNP, BES NOVEMBER 28, 2017 Illness is bred in the body not only as a result of genetic mutation or poor luck in health, not solely from smoking or eating bad food, for an illness is as much degradation of the mind as it is of the body. The way one feels mentally, spiritually, and one’s attitude to life – all these things no matter how small play a part in the health of the body. It is important to understand that one’s outlook on life, the words that one uses in everyday conversations and the personal thoughts and feelings that are kept in the darkest corners of the mind play a role in the integrity of the body’s wellness. One way to look at the psychology of disease is through the seven chakras of the body. The seven chakras include; the root chakra, the sacral chakra, the solar plexus chakra, the heart chakra, the throat chakra, the third eye chakra and lastly the crown chakra. Chakras are the seven ce