Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

Uttar Pradesh News: एसपी सांसद डॉ एसटी हसन के बेतुके बोल- शरीयत में छेड़छाड़ से आई कोरोना महामारी, झेलने पड़े दो-दो तूफान

ऐसे टूलकिटिया नायाब नमूने आपको उस पार्टी में ही मिलेंगे जिसका मुखिया वेक्सीन को भी भगवा बतलाता है। नपुंसकता  को कोविड वेक्सीन से जोड़ता है इन्हीं चमन चूतियों के चूतियापे के चलते गाँवों के लोग वेक्सीन काफिले  को देख नदी में कूद रहें हैं या फिर ऐसे भड़क रहें हैं जैसे लाल कपड़ा लहराने पर भैंसा। वैसे इनकी टोपी का रंग भी   लाल है। ट्वीट कांग्रेस के मुखिया आउल मणि के अधोवस्त्र भी लाल  हैं।रणप्रीत पुर्जा उन्हें हनुमान भक्त घोषित करने  की ताक में है।  सन्दर्भ -सामिग्री और प्रेरण : https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/moradabad/sp-mp-dr-st-hasans-absurd-words-corona-epidemic-came-due-to-tampering-in-shariat-had-to-face-two   यूपी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्‍होंने कोरोना महामारी के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में कई नाइंसाफियां की हैं।   लखनऊ  समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन एक बार फिर अपने बे...