Skip to main content

लो जी एक रास्ता और खोल दिया शहज़ादे ने आप अपने ननकाने नाना मामाओं का गोत्र ओढ़ सकते हैं ,मनमर्ज़ी से गाँधी बन सकते हैं ,ईसाई बन सकते हैं धर्म -निरपेक्षता का पिटारा खुलता ही जा रहा है।मौक़ा चुनावों का है कुछ भी हो सकता है। दिसम्बर नौ तक और बहुत कुछ बदलेगा। शहज़ादा अपनी बात पर टिकता कब है।

 लो जी एक रास्ता और खोल दिया शहज़ादे ने आप अपने ननकाने नाना मामाओं का गोत्र 

ओढ़ सकते हैं ,मनमर्ज़ी से गाँधी बन सकते हैं ,ईसाई बन सकते हैं धर्म -निरपेक्षता का 




          पिटारा खुलता ही जा रहा है।मौक़ा चुनावों का है कुछ भी हो सकता है। दिसम्बर नौ तक और बहुत कुछ बदलेगा। शहज़ादा अपनी बात पर टिकता कब है।  SHARE
EMAIL
PRINT
79COMMENTS
The BJP has been targeting Rahul Gandhi over his temple visits

JAIPUR: 

HIGHLIGHTS

  1. Details of Rahul Gandhi's gotra "revealed" by Rajasthan priest
  2. That answers a question raised by BJP spokesperson Sambit Patra
  3. Priests claims to have old records of Nehru-Gandhi family tree
Details of Rahul Gandhi's gotra have been "revealed" by a priest in Rajasthan, where the Congress president visited a temple while campaigning on Monday for the December 7 state election. He is a "Dattatreya" and a Kashmiri Brahmin, said a priest in a temple by the famous lake Pushkar.
That answers a question raised by BJP spokesperson Sambit Patra, who had last month targeted Rahul Gandhi over his party's pronouncement -- to justify his temple visits in poll-bound states -- that he is a "janeu-dhari Brahmin".
"Rahul Gandhi wears a janeu (sacred thread). We want to ask him what kind of jenau-dhari are you? What is your gotra," questioned Sambit Patra, speaking in Madhya Pradesh, which is among the states where elections are being held.
3me681e8
Rahul Gandhi is a "Dattatreya" and a Kashmiri Brahmin, said a priest
"His gotra is Dattatreya and he is a Kashmiri Brahmin. Motilal Nehru, Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi, Sanjay Gandhi, Maneka Gandhi and Sonia Gandhi have come and offered prayers at the ghat and it is recorded with us," Dinanath Kaul, the Rajasthan priest, told reporters.
He claimed to have old records of the Nehru-Gandhi family tree. He also told reporters that his ancestors had performed special pujas with Jawaharlal Nehru (India's first prime minister and Rahul Gandhi's great-grandfather) and his father Motilal Nehru at the Pushkar Sarovar.
"(Rahul) Gandhi came and offered prayers at the ghat. He also said his gotra is Dattatreya. Dattatreya are Kauls and Kauls are Kashmiri Brahmin," said Dinanath Kaul, offering a glimpse of the family records.
The Congress chief yesterday also visited the Ajmer shrine before addressing a string of election rallies.
kpmkt2vk
The priest claimed to have old records of the Nehru-Gandhi family tree.
The religious stops have been criticised by the BJP as soft-Hindutva to sway voters. Last year, Rahul Gandhi responded to criticism of his visit to the Somnath temple saying: "Main Shiv ka bhakt hoon, sachaai mein believe karta hoon. BJP jo bhi bole main apni sachaai mein believe karta hu (I am a devotee of Shiv. The BJP may say anything, but I will remain honest.)"
The back-and-forth on religion, caste and gotra -- which refers to a clan or a descendant from a common ancestor -- have drawn eye-rolls from critics who have bemoaned the sharp dive in the quality of political discourse this election season.
79 COMMENTS
The results of the state elections will be announced on December 11.

Comments

Popular posts from this blog

मज़ारों से दुआएँ माँगते हो अक़ीदे किस क़दर पोले हुए हैं

The plea has sought directions to the Centre to stop dissemination of fake news and take strict action against the section of the media spreading bigotry and communal hatred in relation to the Nizamuddin Markaz issue. As the number of coronavirus-positive cases related the Tablighi Jamaat congregation in Delhi continued to rise, the Jamiat Ulema-e-Hind moved the Supreme Court seeking directions to the Centre to stop dissemination of "fake news" and take strict action against a section of the media for spreading communal hatred and bigotry. The plea filed by Jamiat Ulema-e-Hind and the secretary of its legal cell, through lawyer Ejaz Maqbool, contended that the unfortunate incident of the Tablighi Jamaat was being used to "demonise" and blame the entire Muslim community. At least 9,000 people had participated in the religious gathering at Tablighi Jamaat's headquarters in Nizamuddin West last month. The congregation became a key source for the spread of

महाभारत में कहा गया है : यन्न भारते !तन्न भारते !अर्थात जो महाभारत में नहीं है वह अन्यत्र भी नहीं है।ज़ाहिर है अभी जेनेटिक्स भी उन ऊंचाइयों को स्पर्श नहीं कर सकी हैं जो यहां वर्णित हैं

महाभारत में कहा गया है : यन्न भारते !तन्न भारते !अर्थात जो महाभारत में नहीं है वह अन्यत्र भी नहीं है।ज़ाहिर है अभी जेनेटिक्स भी उन ऊंचाइयों को स्पर्श नहीं कर सकी हैं जो यहां वर्णित हैं।    पुराणों में जो कहा गया है वह शुद्ध भौतिक विज्ञानों का निचोड़ भी हो सकता है ,सारतत्व भी। ज़रूरी नहीं है वह महज़ मिथ हो और चंद लेफ्टिए मिलकर उसका मज़ाक बनाते  उपहास करते फिरें । मसलन अगस्त्य मुनि को 'घटसम्भव' कहा गया है। 'कुंभज' और 'घटयौनि' भी 'कलशज :' भी ; एक ही अभिप्राय है इन  पारिभाषिक नामों का जिसका जन्म घड़े से कलश से हुआ है वही अगस्त्य है सप्तऋषि मंडल का शान से चमकने वाला कैनोपास (Canopus )ही अगस्त्य है जो लुब्धक (sirius)के बाद दूसरा सबसे चमकीला ब्राइट स्टार है।  गांधारी के बारे में कहा जाता है जब उसे पता चला कुंती एक बच्चे को उससे पहले जन्म देने वाली है (युधिष्ठिर महाराज ज्येष्ठ पांडव उस समय कुंती के गर्भ में ही थे )उसने ईर्ष्या वश अपने गर्भ में पल रहे भ्रूण के मुष्टि प्रहार से सौ टुकड़े कर दिए यही सौ कौरव बनकर आये। एक ही फर्टिलाइज़्द ह्यूमेन एग के मुष्टि प्रहार से

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल किया तो सफलता ज़रूर मिलेगी

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल  किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी  रावण ने मरणासन्न अवस्था में बतलाईं  थीं ये तीन बातें अमल किया तो हर काम में ज़रूर मिलेगी सफलता  जिस समय रावण मरणावस्था में था ,उस समय भगवान् श्री राम ने लक्ष्मण से कहा इस संसार से नीति ,राजनीति और शक्ति का महान पंडित विदा ले रहा है ,तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता।  उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बतलाईं ,जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं।   (१) पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बतलाई वह यह थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम !मैं श्री राम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी ,इसी कारण आज मेरी यह हालत हुई।  (२ )दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी ,अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए ,मैं यह भूल कर गया।  मैंने जिन्हें वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया। मैंने जब ब्रह्मा जी से वरदान माँगा था तब मनुष्य और वानर के अतिरिक्