Skip to main content

मज़ारों से दुआएँ माँगते हो अक़ीदे किस क़दर पोले हुए हैं


The plea has sought directions to the Centre to stop dissemination of fake news and take strict action against the section of the media spreading bigotry and communal hatred in relation to the Nizamuddin Markaz issue.


As the number of coronavirus-positive cases related the Tablighi Jamaat congregation in Delhi continued to rise, the Jamiat Ulema-e-Hind moved the Supreme Court seeking directions to the Centre to stop dissemination of "fake news" and take strict action against a section of the media for spreading communal hatred and bigotry.
The plea filed by Jamiat Ulema-e-Hind and the secretary of its legal cell, through lawyer Ejaz Maqbool, contended that the unfortunate incident of the Tablighi Jamaat was being used to "demonise" and blame the entire Muslim community.At least 9,000 people had participated in the religious gathering at Tablighi Jamaat's headquarters in Nizamuddin West last month. The congregation became a key source for the spread of COVID-19 in India as many of the participants travelled to various parts of the country for missionary works.
Of the over 4,000 cases of coronavirus in the country, at least 1,445 have been found to be linked to the Tablighi Jamaat congregation in Delhi, the Union health ministry said on Monday.
The plea has sought directions to the Centre to stop dissemination of fake news and take strict action against the section of the media spreading bigotry and communal hatred in relation to the Nizamuddin Markaz issue.
In addition to this, there are several fake reports and videos circulating on social media, showing Muslims in bad light, the plea contended.
"It is submitted that such reporting has triggered communal antagonism and has also perpetrated hatred, resulting in fissiparous tendencies gaining foothold, undermining and affecting communal harmony," the plea said.
The petition stated that this "demonisation" of the community has led to serious "threat to life and liberty of Muslims", and has thus led to the violation of their "right to life under Article 21" of the Constitution.
The petition has also sought direction to all sections of the media to strictly comply with the Supreme Court directions asking them to maintain strong sense of responsibility and ensure that unverified news is not disseminated.
क्या है आशय इस गुहार का जो जमायत -ए-उलेमा -ए हिन्द ने देश की सर्वोच्च न्यायव्यवस्था के सामने लगाईं है ?
हम बतलाते हैं आपको :
(१ )अब चोर कोतवाल के खिलाफ गुहार लगाके कहेगा चोरी मेरा पेशा है मुझे इससे रोकना मेरे पेट पे लात मारना है 
व्याख्या :ये जमाती अल्लाह के नाम पर इस्लाम की शुचिता के नाम पर पैगंबर मोहम्मद साहब के बतलाये रास्ते  से वाकिफ करवाने के नाम पर देश दुनिया को  तर्ज़-ए -तब्लीगी अंदाज़ में   वाकिफ करवाएंगे। पूर्व में ऐसा ही काम तालिबानी भी कर चुके हैं। 
न ये लोक को मानते हैं न लोकतंत्र को। न लोकतंत्र के मान्य एवं मानक  प्रतिष्ठानों ,आधार स्तम्भों :विधायिका (तमाम सांसद ,लोकसभा ,राज्य सभा के सदस्य गण )कार्यपालिका (प्रधानमन्त्री समेत उसका मंत्रिमंडल ),न्याय-पालिका ,प्रेस आदिक को। 
यदि ऐसा होता तो ये शाहीन बाग़ शीर्ष अदालत द्वारा संवाद के लिए भेजे गए प्रतिनिधियों की बात मानते।
संसद द्वारा पारित राष्ट्रपति द्वारा क़ानून में बदले विधेयक  नागरिकता संशोधन क़ानून पर देश को शाहीन बाग़ में तब्दील करने की धमकी न देते। 
ये मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के ठीक उलट  व्यवहार कर रहें हैं जबकि देश में कोरोना आपातकाल है , जो दिन के उजाले में दिख रहा है। तस्वीरों में मुखरित है वही तमाम मीडिया जनता जनार्दन को दिखला बतला रहा है।इन्हें ये फेक न्यूज़ नज़र आता है। आँख के अंधे नाम नैन सुख।तब्लीग़ियों की हरकत दुनिया देख रही है। इन्हें पाखना करने की जगह नहीं पता है। ग़ुसल कैसे किया जाता है कपड़े कैसे बदले जाते हैं ये नहीं पता है ?क्या क्वारंटीन केंद्र अमरीका के किसी तफरीह गृह की मानिंद कोई ऐसी जगह हैं जहां ग़ुसल भी है स्वीमिंग पूल भी है ,सोना बाथ का कमरा भी चेंज रूम्स भी हैं और फिर भी काले मर्द नंग धडंग कपडे बदल रहें हैं।ये सिखा रहें हैं ये लोग ?   
ग़ज़ब है सच को सच कहते नहीं वो
क़ुरान-ओ-उपनिषद् खोले हुए हैं

मज़ारों से दुआएँ माँगते हो
अक़ीदे किस क़दर पोले हुए हैं

Comments

Popular posts from this blog

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

Karpur Gauram Mantra: भगवान शिव की आरती के बाद जरूर पढ़ते हैं यह मंत्र हिंदू सनातन धर्म में पूजा के समय मंत्र उच्चारण का बहुत महत्व माना जाता है। शास्त्रो में भी सभी देवी-देवताओं की पूजा में अलग-अलग मंत्रों के उच्चारण का विशेष महत्व बताया गया है। मंत्र जाप करने या उच्चारण करने का केवल धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी माना जाता है। मंत्र जाप करने से शरीर में एक प्रकार का कंपन उत्पन्न होता है, जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रवाह होता है। हिंदू धर्म में हर मांगलिक अनुष्ठान मंत्रोच्चारण के साथ ही संपन्न किया जाता है। मंदिरों में दैनिक पूजा में आरती के पश्चात कुछ मंत्रो का उच्चारण विशेष रुप से किया जाता है। एक मंत्र ऐसा भी है जिसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इस मंत्र का उच्चारण अवश्य किया जाता है। https://www.amarujala.com/spirituality/religion/know-the-karpur-gauram-karunavtaram-mantra-meaning-and-significance-in-hindi भगवान शिव की आराधना का पवित्र माह सावन आज से शुरू हो गया है। आज से 30 दिनों तक भगवान शिव और माता पार्वती के साथ उनके परिवार की भी पूजा होगी। समस्त मंगलकामन...

They Love Their Water Bodies (US and India III installments ,HIndi ):प्रेम करो जल से थल से नभ से तभी खुद को प्रेम कर पाओगे। हमारा पर्यावरण पारिस्थितिकी ही तो हम हैं

 शिकागो में शिकागो नदी के अलावा एक झील भी है एक पूरा हिमनद (ग्लेशियर )इसका नियमित जलश्रोत है। संध्या को शिकागो स्काई लाइन देखते वक्त मैंने देखा झील के निर्मल पारदर्शी पानी में तलहटी में पड़ा एक पैन्स भी गोचर होगा मुखरित होगा किसी सुमुखि के चेहरे सा। नियाग्रा फाल्स को नियाग्रा शहर (कनाडा )और बुफैलो (न्यूयॉर्क ,अमरीका )की तरफ से भी देखा बुफालो साइड से फाल के नज़दीक पहुँच कर देखा सिक्के पड़े हैं स्वच्छ जल में अपनी अलग पहचान और अस्तित्व के साथ।  यहां अपने प्रांगण में गंगा एवं इतर नदियाँ   गीत संगीत में हमारे  गानों में हमारी माँ हैं  व्यवहार में रखेल सा बर्ताव क्या हम उनके साथ नहीं करते शव से लेकर कुछ भी उनमें विसर्जित कर देते हैं शहरी अपशिष्ट मलमूत्र से लेकर कुछ भी कभी  छट पूजा तो कभी गणेशचतुर्थी कभी दुर्गा पूजा के नाम पर।  अमरीकी और योरोप वासी अपने परिवेश को, निकटतर  एम्बिएंस को साफ़ सुथरा रखते हैं जी जान से। हमारी मिट्टी ,हवा और पानी ही तो हम हैं। एक दिन हमें भी सुपुर्दे ख़ाक होना है उस साइल को तो न गंधायें ,हवा पानी मिट्टी यहां सबकुछ गंधाने लगा है...

7 Chakras and Body Health

7 Chakras and Body Health BY   AMANDA FILIPOWICZ, CNP, BES NOVEMBER 28, 2017 Illness is bred in the body not only as a result of genetic mutation or poor luck in health, not solely from smoking or eating bad food, for an illness is as much degradation of the mind as it is of the body. The way one feels mentally, spiritually, and one’s attitude to life – all these things no matter how small play a part in the health of the body. It is important to understand that one’s outlook on life, the words that one uses in everyday conversations and the personal thoughts and feelings that are kept in the darkest corners of the mind play a role in the integrity of the body’s wellness. One way to look at the psychology of disease is through the seven chakras of the body. The seven chakras include; the root chakra, the sacral chakra, the solar plexus chakra, the heart chakra, the throat chakra, the third eye chakra and lastly the crown chakra. Chakras are the seve...